भारत से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते, बातचीत से मसला सुलझाए चीन : अमरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते, बातचीत से मसला सुलझाए चीन : अमरीका

NULL

सिक्किम में चीन और भारत के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत चीन सीमा पर तनातनी बनी हुई है । आपको बता दे कि डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत और चीन की सेना के बीच विवाद जारी है । इस बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव घटाने के लिए आपस में वार्ता करने का अनुरोध किया है ।

Indo China Border1 3

अमेरिका ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी से उसके बहुत अच्छे रिश्ते हैं और वह इसका सम्मान करता है। इसके साथ ही यूएस ने ये भी कहा है कि डोकलाम विवाद पर वह वार्ता का समर्थन करता है।

Heather Nauert

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हीथर नार्ट ने कहा डोकलाम के हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं, हमारे भारत-चीन दोनों से अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए हम दोनों ही देश की सरकारों को बातचीत के लिए एनकरेज करना जारी रखेंगे।

Modi Rajkot

वही हीथर नार्ट ने ये भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं और हमने जून में उनके दौरे को बहुत इन्जॉय किया।

Modi Trump1

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अपने पहले अमेरिकी दौरे पर गए थे। उस दौरान इन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका को हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट के लिए इनवाइट किया था।

USA flag

इससे पहले पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और अमेरिका के इलिनोइ से सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने डोकलाम विवाद के लिए चीन को जिम्मेदार बता चुके हैं। वाशिंगटन डीसी में स्थित एक रणनीति एवं पूंजी सलाहकार समूह द एशिया ग्रुप के उपाध्यक्ष वर्मा (48) ने कहा कि ओबामा प्रशासन के पिछले दो या तीन वर्षों में हमने संबंधों में काफी प्रगति की है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जाता है।

india chine fight

उन्होंने कहा कि हमने कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया कई वार्ताएं की जिनके वास्तविक परिणाम निकले। हमें उम्मीद है कि यह प्रगति जारी रहेगी. चीनी सेना को डोकलाम इलाके में सड़क बनाने से रोकने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। भारत और चीन के बीच डोकलाम पर जारी गतिरोध पर चिंता जताते हुए अमेरिका के प्रभावशाली सांसद कृष्णमूर्ति ने चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया है। जिससे एशिया के दो बड़े देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

india chine solider

उन्होंने कहा कि डोकलाम पठार में जो भी चल रहा है उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। मेरा मानना है कि चीन ने कुछ उकसाने वाले कदम उठाए। जिससे इस क्षेत्र पर मौजूदा गतिरोध बढ़ा। 44 वर्षीय कृष्णमूर्ति हाल ही में भारत की यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।