श्रीलंका में चुनावों में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च में पुलिस की कार्रवाई में विपक्षी पार्टी के सदस्य की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका में चुनावों में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च में पुलिस की कार्रवाई में विपक्षी पार्टी के सदस्य की मौत

श्रीलंका में एक प्रदर्शन मार्च के दौरान पुलिस के बलप्रयोग से घायल हुए विपक्षी पार्टी के सांसद ने

श्रीलंका में एक प्रदर्शन मार्च के दौरान पुलिस के बलप्रयोग से घायल हुए विपक्षी पार्टी के सांसद ने दम तोड़ दिया है, जो आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले थे। श्रीलंका की पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनाव के आयोजन में देरी के विरोध में यहां रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को भागाने के   लिए आंसू गैस के गोले दागे थे और पानी की बौछारें की थीं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि नौ मार्च को योजना के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव नहीं होंगे और तीन मार्च को चुनाव की नई तारीख अधिसूचित की जाएगी।
1677576753 hgfjkj
मौत के  पीछे राष्ट्रपति को बताया जिम्मेदार
एनपीपी के महासचिव तिलविन सिल्वा के अनुसार निमल अमरासिरी (61) निविथिगला प्रादेशिय सभा (श्रीलंका में दक्षिण पश्चिम क्षेत्र) से चुनाव लड़ने वाले थे। सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा, वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनकी सरकार को निश्चित रूप से उनकी मौत की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
1677576812 ujhkj
पुलिस बलों की कार्रवाई में कई नेता हुए घायल
सिल्वा ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल हुए अन्य 28 एनपीपी सांसदों को पुलिस हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को एनपीपी सांसदों ने बैनरों के साथ प्रदर्शन किया था, जिस पर लिखा था, चुनाव नहीं कराकर लोकतंत्र को खत्म करने के सरकार के कायराना प्रयास को विफल करें ।
पुलिस को कोर्ट से मिले थे निर्देश
पुलिस को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें एनपीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायका सहित 26 लोगों को रविवार रात आठ बजे तक राष्ट्रपति कार्यालय और राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने की मनाही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।