स्वीडन में अभी तक कुरान जलाने को लेकर अभी तक मामला शांत नहीं हुआ था इतने में ही एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार एक बार सूत्रों के मुतबिक कुरान जलने को लेकर पिछले महीने बकरीद के दिन स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर कुरान जलाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि स्वीडिश पुलिस ने एक बार फिर कुरान जलाने की इजाजत दे दी है। इतना ही नहीं बकरीद पर कुरान जलाने वाले सलमान मोमिका नाम के इराकी शरणार्थी को अब गुरुवार को फिर से कुरान जलाने की इजाजत मिल गई है।
स्वीडन के दूतावास पर धावा बोल दिया परिसर में लगा दी गई आग
आगे बता दें जिसके मद्देनजर इराक की राजधानी बगदाद में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. कुरान की प्रति जलाने और फिर दोबारा ऐसी हरकत करने की इजाजत दिए जाने से गुस्साए इराकियों ने बगदाद में स्वीडिश दूतावास पर धावा बोल दिया और दूतावास परिसर में आग लगा दी। जानकारी के आधार पर घटना गुरुवार सुबह की है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को इराक के प्रभावशाली शिया धार्मिक और राजनीतिक नेता मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीरों वाले झंडे और तख्तियां लहराते हुए दूतावास पर धावा बोलते हुए दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने दूतावास में तोड़फोड़ की और फिर परिसर में आग लगा दी। इराक के विदेश मंत्रालय ने स्वीडिश दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा की