OMG : केरल का ये शख्स हुआ रातोंरात मालामाल , 13 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG : केरल का ये शख्स हुआ रातोंरात मालामाल , 13 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी

एक कहावत है कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ

एक कहावत है कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है केरल के रहने वाले एक बेरोजगार शख्स के साथ हुआ। उसकी तकदीर रातोंरात बदल गई।

money_lucky

जी हाँ , एक भारतीय अपने सुनहरे भविष्य के वास्ते हमेशा के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को छोड़ने जा रहा था लेकिन वह तब हैरान रह गया, जब उसे फ्लाइट में बैठने से कुछ घंटे पहले ही 19 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) की लॉटरी लगी।

Lottery

खबरों के मुताबिक , केरल के रहनेवाले एक शख्स की तकदीर मंगलवार को रातोंरात बदल गई, जब उन्होंने अबू धाबी में एक लॉटरी के जरिए 13 करोड़ रुपये जीत लिए। कुट्टनाद के स्थानीय निवासी तोजो मैथ्यू (30) ने अपने दोस्तों की मदद से लॉटरी का एक टिकट खरीदा था, जिसका नंबर 075171 था। उन्होंने लॉटरी के जरिए सात मिलियन दिरहम (UAE की करंसी) यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 13 करोड़ 10 लाख 45 हजार 144 रुपये जीते।

Lottery

वही , मैथ्यू ने बताया कि केरल में एक बड़ा घर खरीदना उनका सपना था। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पुराना सपना है। अब लॉटरी के पैसे से मेरा सपना हकीकत में बदल सकता है।’ मैथ्यू और उनके दोस्तों को कल ही यह खबर मिली, जब उन्होंने बिग टिकट की वेबसाइट चेक की।

home

आपको बता दे कि तोजो मैथ्यू, अबू धाबी में बतौर सिविल सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे और उन्होंने हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने 24 जून को भारत आने से पहले अबू धाबी एयरपोर्ट पर एक टिकट खरीदा। तोजो के 18 दोस्तों ने पैसे जुटाकर उनके नाम पर लॉटरी टिकट खरीदा था।

Abu Dhabi Airport

मैथ्यू ने कहा कि उन्होंने भारत जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से ठीक पहले 24 जून को अबूधाबी एयरपोर्ट पर एक लॉटरी खरीदी थी। मुझे नई दिल्ली में नौकरी मिल गई थी। लिहाजा मैं दुबई छोड़ने जा रहा था। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करोड़ों रुपये की लॉटरी जीत चुका हूं।

Lottery

आपको बता दे कि इससे पहले एक भारतीय ड्राइवर ने अप्रैल में करोड़ों रुपये की लॉटरी जीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।