OMG : इस लड़की के चेहरे व हथेलियों से पसीने की जगह आता है खून , डॉक्टर भी देख हुए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG : इस लड़की के चेहरे व हथेलियों से पसीने की जगह आता है खून , डॉक्टर भी देख हुए हैरान

NULL

आज हम एक ऐसे लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसके पसीने से पानी नहीं निकलता है खून , जी हाँ , वैसे तो हर किसी शख्स के पसीने से पानी ही निकलता है। पर हम जिस लड़की का जिक्र कर रहे है उस लड़की के पसीना से पानी नहीं खून निकलता है। ये सुनकर यकीन तो हो नहीं रहा होगा पर ये सच है।

pasina1

Source

ये लड़की इटली में रहने वाली वाली है । आपको बता दे कि यह लड़की (21 वर्षीया) एक मेडिकल मिस्ट्री बन गई है। लड़की के परिजनों ने दुनिया के कई चिकित्सकों से राय ली है। लेकिन इसका इलाज किसी के पास नहीं है। पिछले कई सालों से इस लड़की के शरीर से खून निकल रहा है।

blood pasina2

Source

खास बात यह है कि उसके शरीर पर न तो कहीं कटा होता है और न ही कहीं खरोंच लगी रहती है। इसके बावजूद उसके शरीर से पसीने की जगह खून का निकलना चौंकाने वाला मसला है।

doctor

आपको बता दे कि इस लड़की को जब इसके परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया । तो एक बार तो डॉक्टर भी सख्ते में आ गए। उसके बाद पूरी जांच की गई तो नतीजे सामने आए। यह एक ऐसी अजीब सी बिमारी है तो कभी रात को सोते वक्त शुरु हो जाती है तो कभी कुछ काम कर रही हो तब, कुछ देर चलती है फिर बंद हो जाती है।

blood12

लड़की को तनाव ज्यादा होता है तो खून निकलने की मात्रा भी बढ़ जाती है। लड़की का इस बिमारी की वजह से बाहर आना जाना भी कम हो गया। यानि वह अब सबसे अलग-थलग रहने लगी है। यह भी तनाव को बढ़ाने वाला कारण है। सब हैरान हो जाते हैं कि यह कैसे संभव है। लड़की को डिप्रेशन कम करने की दवा भी दी गई मगर फिर भी कुछ खास असर नहीं हुआ ।

pasina2

Source

लड़की का इलाज कर रहे फ्लोरेंस के डॉक्टरों ने इस बीमारी का ध्यान से अवलोकन किया है। उन्होंने इसे हेमेटोहाइड्रोसिस नाम की एक दुलर्भ बीमारी बताया है। ये ब्लड स्वेट की एक दुलर्भ स्थिति है।

pasina

Source

लेकिन काफी जांच पड़ताल करने के बाद भी डॉक्टर इस बीमारी के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सके हैं। कनाडा के मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की की स्किन में कुछ भी असामान्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।