हमें हमारी जिंदगी में एक बार सच्चा प्यार जरूर होता है। हम शादी को लेकर काफी सपने देखते है और अगर वो सपने पूरे हो जाए तो उससे ज्यादा कुछ अच्छा नहीं होता है। लेकिन, एक व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में एक नहीं बल्कि पांच शादियां की है। इस व्यक्ति की कहानी भी काफी दिलचस्प है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।
दस बेटियां और एक बेटे का पिता है शौकत
दरअसल, ये व्यक्ति पाकिस्तान का रहने वाला है। इसका नाम शौकत है। इसकी उम्र 56 साल है। इसने अब इस उम्र में पांचवी बार शादी रचाई है। शौकत की दस बेटियां और एक बेटा पहले से है। इसके अलावा 40 पोते मिलाकर कुल 62 सदस्यों का बड़ा परिवार है। सब लोग साथ रहते है। कभी किसी में कोई झगड़ा नहीं होता है। शौकत ने अपनी शादियों के बारे में बताया कि उनकी चार पत्नियां अब जीवित नहीं है। वो अकेले रहते है और बच्चों को उनका अकेलापन देखा नहीं गया है, इसलिए उनकी शादी करवाई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार, शौकत की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। शौकत ने बतया कि उनकी बेटियां चाहती थी कि वो शादी करे। बेटियों ने जबरदस्ती उनकी शादी करवाई है। उनकी बेटियां चाहती थी की पिता अकेला महसूस ना करे।
शौकत की पांचवी पत्नी ने दिया इंटरव्यू
वही, शौकत की पांचवी पत्नी की माने तो वो शादी करके काफी खुश है। शौकत उसे काफी मानते है। वो बड़े परिवार में शादी करके काफी अच्छा महसूस कर रही है। शौकत की पत्नी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने बताया कि शुरुआत में उसे थोड़ा डर लगा था, लेकिन अब उसे इस परिवार में अच्छा लगता है। जबकि शौकत ने अपनी पहली चार पत्नियों के बारे में बताया कि वो सब अपने आप चली गई(जीवित नहीं )।