OMG ! पुरुषों के लिए बाजार में आएंगी गर्भनिरोधक गोली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG ! पुरुषों के लिए बाजार में आएंगी गर्भनिरोधक गोली

NULL

महिलाएं ही नहीं अब पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक गोली बाजार में आयी। जी हाँ , महिलाओं को जल्द ही परिवार नियोजन की जिम्मेदारी से मुक्ति मिलने वाली है और इसके लिए वैज्ञानिकों का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए, जो पुरूषों के एक गर्भनिरोधक पर काम करने में जुटे हैं।

Male contraceptive pill

वैसे तो , गर्भनिरोधन के मामले में महिलाएं ही ज्यादा सजह रहती हैं। पुरुषों के मामले में गर्भनिरोधक के रूप में कंडोम का ही अधिक इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जो पुरुष कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए भी बाजार में अब एक विकल्प मौजूद हो पाएगा।

condom

आपको बता दे कि शोधकर्ताओं ने ऐसे यौगिक की खोज की है जो शुक्राणु की गतिशीलता पर नियंत्रण रख सकता है। यह निषेचन की क्षमता को कम कर सकता है। इसका इस्तेमाल करके पुरुषों के लिए भी अब निरोध की गोली बनाई जा सकती है जो आबादी नियंत्रण के लिए कारगर उपाय साबित हो सकती है। ईपी055 नामक यह यौगिक शुक्राणु की गतिशीलता को शिथिल कर देता है और इससे हारमोन पर भी कोई असर नहीं होता है।

haarmon

जर्नल पीएलओएस वन में प्रकाशित इस शोध लेख में दावा किया गया है । कि इस तत्व से ‘पुरुष-गोली’ बनाई जा सकती है जो जन्म दर को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा। और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा।

men medicine

बता दें कि अभी पुरुषों के लिए कंडोम और नसबंदी के उपाय ही उपलब्ध हैं। इस तत्व का परीक्षण नर बंदरों पर किया गया, जिसमें कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। इसकी शोधकर्ता मेरी जेलिंस्की का कहना है कि इस तत्व के उपयोग के 18 दिन बाद सभी लंगूरों में पूरी तरह से सुधार के लक्षण पाए गए।

monkey

हालांकि शोधकर्ता फिलहाल इन दवाओं के साइड एफेक्ट के बारे में विस्तार से अध्ययन कर रहे हैं और इसके बाद ही वे इनके परीक्षण को मंज़ूरी देंगे।

Abortion

आपको  बता दें कि दुनिया भर में हर साल अनुमानत: 5.6 करोड गर्भपात असुरक्षित तरीके से होते हैं। जिससे प्रति वर्ष कम से कम 22,800 महिलाओं की मौत हो जाती है। यह जानकारी पिछले एक दशक में वैश्विक गर्भपात ट्रेंड्स पर गुटमेचर इंस्टीट्यूट की सबसे व्यापक रिपोर्ट में दी गई है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।