OMG ! 19 साल लड़के ने 72 साल की महिला से की शादी, बताया कैसी रही सुहागरात ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG ! 19 साल लड़के ने 72 साल की महिला से की शादी, बताया कैसी रही सुहागरात ?

NULL

वो कहते हैं ना कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती, ये कथन सच साबित हो गया जी हाँ , वैसे तो यह बस एक अहसास है जो पता नहीं कब कहां किसी से भी हो जाएं। ऐसा भी कहा जाता है कि प्यार में सब कुछ जायज है। ये किसी सीमाओं में बंधने वाला नहीं है।

love marriage

ऐसा ही मामला हाल ही में देखने और सुनने को मिला। जब प्यार में पागल अमेरिका एक कपल जिन्होंने वाकई उम्र को अपने रिश्ते में बाधा नहीं बनने दिया। महज 19 साल के एक लडके ने अपने से एक-दो नहीं बल्कि 53 साल बडी महिला से शादी की और अब अपने पहले शारीरिक संबंध का अनुभव के बारे में खुलकर बात की है।

wedding

बता दे कि सिर्फ दो महीने के रोमांस के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए, दोनों की शादी में सिर्फ 12 हजार रुपए का ही खर्च आया है। अन्य कपल की तरह ये जोड़ा भी खुश है।

Gary Almeida Wedding

आपको बता दे कि दो साल पहले 72 साल की अलमेडा और 19 साल के गैरी हार्डविक की मुलाकात हुई थी। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अलमेडा के बेटे रॉबर्ट के अंतिम संस्कार के दौरान दोनों मिले थे।

Gary Almeida Wedding

रॉबर्ट की विधवा लीसा ने अलमेडा और गैरी हार्डविक को एक पारिवारिक कार्यक्रम में बुलाया। बता दें कि उसी दौरान गैरी का ब्रेकअप अन्य 77 साल की वृद्ध महिला से हुआ था। जिस समय ये सब हुआ उस वक्त अलमेडा 6 बच्चों की दादी थीं।

Gary Almeida Wedding

गैरी कहते हैं कि उन्हें कभी भी अपनी उम्र की लड़कियों के प्रति आकर्षण नहीं हुआ। मैं जानता था कि हम दोनों प्यार में है इसलिए मैंने अलमेडा से शादी कर ली। गैरी कहते हैं कि पहली बार हमने अपनी शादी की रात सेक्स किया और उनका अनुभव शानदार रहा. गैरी ने कहा कि अलमेडा ‘बेहतरीन प्रेमिका’ हैं। हालांकि, अलमेडा को इस शादी की वजह से अपने बेटों से जरूर दूर होना पड़ा।

 wedding main

वही , अलमेडा का कहना है कि ‘यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो उम्र सिर्फ आंकड़ा है’। शादी के बाद की पहली रात का अनुभव बताते हुए गैरी कहते हैं कि उनका सेक्स का अनुभव शानदार रहा। दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन अलमेडा को इस रिश्ते की वजह से अपने बेटों से दूर होना पड़ा।

Gary Almeida Wedding

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।