अमेरिका में बेरोजगारी का दावा कर लाभ लेने वालों की संख्या आठ माह के उच्चस्तर पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में बेरोजगारी का दावा कर लाभ लेने वालों की संख्या आठ माह के उच्चस्तर पर

अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह बढ़कर करीब आठ महीने के

अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह बढ़कर करीब आठ महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई। हालांकि, बेरोजगारी लाभ उठाने वाले लोगों की कुल संख्या कम हुई है। अमेरिका के श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
नौकरियों में छंटनी के कारण बेरोजगार का लाभ लेने का किया आवेदन 
विभाग ने बताया कि बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वालों की संख्या नौ जुलाई को समाप्त सप्ताह में 9,000 बढ़कर 2,44,000 पर पहुंच गई। इससे एक सप्ताह पहले यह संख्या 235,000 थी। पहली बार बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन आमतौर पर नौकरियों में छंटनी को दर्शाते हैं। विश्लेषकों ने इस संख्या के इससे पिछले सप्ताह के समान रहने की उम्मीद जताई थी।
इसके अलावा बेरोजगारी लाभ के लिए पिछले चार सप्ताह के औसत दावे भी 3,250 बढ़कर 2,35,750 पर पहुंच गए।
आंकड़ों के अनुसार, दो जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए बेरोजगार लाभ लेने वाले नागरिकों की कुल संख्या 41,000 गिरकर 13,31,000 रह गई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।