...अब ‌सिक्खों को भड़काने लगा हा‌फिज सईद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

…अब ‌सिक्खों को भड़काने लगा हा‌फिज सईद

NULL

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का चहेता हाफीज़ सईद ने अब ‌‌सिक्खों को भड़काना शुरू कर ‌दिया है । मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करके उनसे अपने हाल ही में जत्थित राजनीतिक दल के लिए भी समर्थन माँगा।

सईद ने उन्हें भड़काते हुए कहा, ‘सिक्ख बहादुर कौम है, लेकिन भारत में उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। पाक सरकार इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती, क्योंकि वह भारत से दोस्ती चाहती है।’ सईद की पाकिस्तानी सिक्ख नेताओं के साथ यह बैठक शुक्रवार को हुई थी। लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात-उद-दावा के कार्यालय में सईद पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला से मिला था।

बता दे बैसाखी के अवसर पर उसने ननकाना साहिब गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं को भारतीय दूतावास के अधिकारी से नहीं मिलने दिया था। गुरुद्वारा पंजा साहिब में भारतीय दूतावास के अधिकारी गुरुदेव शर्मा और राजपाल श्रद्धालुओं से मिलने गए थे, लेकिन इनको हाफिज सईद के खासमखास पाकिस्तानी सिख गोपालसिंह सिंह चावला ने नहीं मिलने दिया था।

सिक्खों के साथ हुई इस बैठक में मिल्ली मुस्लिम लीग प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी मौजूद था। उल्लेखनीय है कि मिल्ली मुस्लिम लीग, आतंकी संगठन जमात-उद-दवा का राजनीतिक चेहरा है, लेकिन गृह मंत्रालय और अमेरिका की आपत्ति पर इस राजनीतिक दल को अभी तक पंजीकृत नहीं किया गया है, हाफ़िज़ सईद इस दल के द्वारा चुनाव लड़ना चाहता है, इसीलिए वो सिख समुदाय का समर्थन प्राप्त करने में लगा है। क्योंकि पंजाब प्रान्त के ननकाना साहिब में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं और चुनाव में अहम् योगदान दे सकते हैं।

लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात उद दावा के कार्यालय में सईद ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले आतंकी हाफ़िज़ सईद को सिख आतंकी नेता गोपाल सिंह चावला के साथ देखा गया था, हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी अधिकारियों के कहने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला ने ही पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सिख तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब में प्रवेश नहीं करने दिया था।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।