उत्तर कोरिया नए मिसाइल परीक्षण की फिराक में है : दक्षिण कोरिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर कोरिया नए मिसाइल परीक्षण की फिराक में है : दक्षिण कोरिया

NULL

सोल : उत्तर कोरिया द्वारा अबतक का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने और अपने पास हाइड्रोजन बम होने का एलान करने के बाद अपनी रक्षा को चाक चौबंद कर चुके दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि उथर कोरिया संभवत: दूसरे मिसाइल लांच की तैयार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका और टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस मिसाइल लांचरों को तैयार करेगा । इससे चीन खफा हो गया है। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने यह प्रतीत कराने के लिए अभ्यास के तहत कई बैलेस्टिक मिसाइलें दागी कि जैसे वह उथर कोरिया के परमाणु स्थल को निशाना बना रहा है। तस्वीरों में दक्षिण कोरिया की लघु दूरी की हयूनमो मिसाइलें पूर्वी तट पर आसमान में हुंकार भरती नजर आयीं। उत्तर कोरिया ने कहा कि कल उसने हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया था और यह इतना छोटाb है कि इसे मिसाइल में फिट किया जा सकता है।

पहले उसने विखंडन आधारित जिन उपकरणों का परीक्षण किया गया था, यह उससे काफी ताकतवर है। उत्तर कोरिया का यह परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के लिए एक नयी चुनौती है। जुलाई में उथर कोरिया ने दो बार अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) मिसाइल परीक्षण किया था जिसके बारे में माना जाता है कि वह अमेरिका तक मार कर सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने 50 किलोटन सामग्री के विस्फोट होने का अनुमान लगाया था। लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि वह हाईड्रोजन बम था या नहीं। लेकिन रक्षा मंत्री सोंग यंग मू ने कहा कि दक्षिण कोरिया मानता है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को आईसीबीएम में फिट करने लायक परमाणु हथियार बनाने में कायमाब हो गया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से प्रायद्वीप में विमान वाहक और बमवर्षक जैसे सामरिक परिसंपथि तैनात करने का अनुरोध किया है।

दक्षिण कोरिया के मंत्रालय ने कहा कि रविवार के परीक्षण के बाद से इस बात के संकेत सामने आए हैं कि उत्तर कोरिया अगले बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है। वैसे उसने यह संकेत नहीं दिया कि उत्तर कोरिया कब यह लांच कर सकता है लेकिन यह जरूर  कहा कि वह प्रशांत महासागर में आईसीबीएम परीक्षण कर सकता है ताकि अमेरिका पर और दबाव बनाया जा सके। कल के परीक्षण के बाद अमेरिका ने चेतावनी दी कि वह उत्तर कोरिया की धमकी पर व्यापक सैन्य जवाब दे सकता है जो प्रभावी एवं पर्याप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।