उत्तर कोरिया ने ट्रंप की धमकी को कुत्ते के भौंकने जैसा बताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर कोरिया ने ट्रंप की धमकी को कुत्ते के भौंकने जैसा बताया

NULL

सोल : उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उनके देश को बर्बाद करने की धमकी को तवज्जो ना देते हुए इसकी तुलना कुत्ते के भौंकने से की और कहा कि उत्तर कोरिया इस धमकी से नहीं डरेगा। ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने पहले संबोधन में उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी

1 769

कि अगर उसने अमेरिका या उसके सहयोगी देशों पर हमला किया तो अमेरिका उसे पूरी तरह बर्बाद कर देगा।संयुक्त राष्ट्र बैठकों के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो को पत्रकारों ने ट्रंप के भाषण से संबंधित सवालों से घेर लिया और उत्तर कोरियाई मंत्री ने एक कहावत से इसका जवाब दिया।

1 770

उन्होंने कल अपने होटल में प्रवेश करते हुए कहा, एक कहावत है कि कुत्ते कितना भी भौंकते रहे लेकिन कारवां चलता रहता हैं। अगर वे धमकियों से हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं तो वे निश्चित रूप से सपना देख रहे हैं। दुनिया से अलग-थलग पड़े और आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया ने कहा कि उसे अमेरिका की आक्रामकता से बचाव करने के लिए परमाणु हथियारों की जरूरत है।

1 771

उत्तर कोरिया का लक्ष्य अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार करने की क्षमता विकसित करना रहा है और हाल के सप्ताह में उसने अपने परमाणु कार्यक्रम में तेजी लाई है। उत्तर कोरिया ने सितंबर में रॉकेट से ले जाने में सक्षम छोटे हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने जुलाई में दो अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का भी परीक्षण किया जिसकी जद में अमेरिका का मुख्य भूभाग भी है। ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को रॉकेट मैन बताया और उन्होंने कहा कि वह एक आत्मघाती अभियान पर है।

1 772

 

अमेरिका की सेकेंड आर्मर्ड ब्रिगेड ने द.कोरिया की आर्मी के साथ किया युद्धाभ्यास

रूस और चीन के इस युद्धाभ्यास की खास बात ये है कि रूस के करीब जिस ओखोत्सक सागर में दोनों युद्धाभ्यास कर रहे हैं वो उत्तर कोरिया से सिर्फ दो हजार किमी ही दूर है। संयुक्त राष्ट्र में साउथ चाइना सी पर दिए ट्रंप के भाषण पर चीन ने अपनी नाराजगी जता दी है, इधर दक्षिण कोरियाई सेना ने अमेरिकी सैनिकों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास किया है, इस युद्धाभ्यास में अमेरिका की सेकेंड आर्मर्ड ब्रिगेड ने दक्षिण कोरिया की आर्मी के साथ मिलकर भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।