अफगानिस्तान में तालिबानियों ने थाला साहिब गुरुद्वारे से निशान साहिब को हटाने के बाद वापस रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान ने यह कदम उठाया। दरअसल, पक्तिया प्रांत में स्थित चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से शुक्रवार को तालिबान ने सिखों के पवित्र ध्वज निशान साहिब को उतरवा दिया था।
भारत ने सिख धार्मिक ध्वज को हटाने की निंदा की थी। भारत ने कहा कि भारत का दृढ़ विश्वास रहा है कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो। हमने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में गुरुद्वारा थाला साहिब, चमकनी की छत से सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को हटाये जाने के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी है।
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा एक मई को देश से अपने सैनिकों की वापसी शुरू करने के बाद से तालिबान व्यापक हिंसा का सहारा लेकर पूरे अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका पहले ही अपने अधिकांश सुरक्षा बलों को वापस बुला चुका है और 31 अगस्त तक सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया को पूरा करना चाहता है।