तालिबान ने वापस लगाया ऐतिहासिक गुरद्वारे से हटाया निशान साहिब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तालिबान ने वापस लगाया ऐतिहासिक गुरद्वारे से हटाया निशान साहिब

पक्तिया प्रांत में स्थित चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से शुक्रवार को तालिबान ने सिखों

अफगानिस्तान में तालिबानियों ने थाला साहिब गुरुद्वारे से निशान साहिब को हटाने के बाद वापस रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान ने यह कदम उठाया। दरअसल, पक्तिया प्रांत में स्थित चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से शुक्रवार को तालिबान ने सिखों के पवित्र ध्वज निशान साहिब को उतरवा दिया था।
भारत ने सिख धार्मिक ध्वज को हटाने की निंदा की थी। भारत ने कहा कि भारत का दृढ़ विश्वास रहा है कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो। हमने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में गुरुद्वारा थाला साहिब, चमकनी की छत से सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को हटाये जाने के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी है।
1628323352 nishan sahib
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा एक मई को देश से अपने सैनिकों की वापसी शुरू करने के बाद से तालिबान व्यापक हिंसा का सहारा लेकर पूरे अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका पहले ही अपने अधिकांश सुरक्षा बलों को वापस बुला चुका है और 31 अगस्त तक सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया को पूरा करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।