नाइजीरिया : राष्ट्रपति पद के लिए 79 उम्मीदवारों की पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाइजीरिया : राष्ट्रपति पद के लिए 79 उम्मीदवारों की पुष्टि

कुल 91 राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी।’ यकुबु ने पत्रकारों से कहा कि चुनावों की तैयारी गंभीरता से की

 नाइजीरिया के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मौजूदा राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी समेत 79 उम्मीदवारों के अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिस्सा लेने की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमिशन (आईएनईसी) के चेयरमैन महमूद यकुबु ने कहा, ‘देश के द्विसदनीय विधानमंडल (बाइकैमरल लेजिस्लेचर) के लिए 6,352 उम्मीदवारों को भी नामित किया गया है।

2019 आम चुनावों में कुल 91 राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी।’ यकुबु ने पत्रकारों से कहा कि चुनावों की तैयारी गंभीरता से की जा रही है।  उन्होंने कहा, ‘अब चुनाव में 112 दिन बचे हैं। हम समय-सारिणी और सभी गतिविधियों को ईमानदारी से लागू करना जारी रखेंगे।’ नाइजीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव फरवरी 2019 में होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।