Nepal: माउंट अन्नपूर्णा की चोटी से नीचे उतरते समय भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर का निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nepal: माउंट अन्नपूर्णा की चोटी से नीचे उतरते समय भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर का निधन

रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर की माउंट अन्नपूर्णा के कैंप 4 के पास चोटी से

रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर की माउंट अन्नपूर्णा के कैंप 4 के पास चोटी से नीचे उतरते समय मौत हो गई। भारत के राजस्थान के किशनगढ़ के 34 वर्षीय एक अन्य भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू भी सोमवार को उसी पहाड़ में कैंप 3 से उतरते समय लगभग 6,000 मीटर से नीचे गिरने के बाद लापता हो गए। मालू का ठिकाना अभी भी अज्ञात है लेकिन उनके अभियान के आयोजक सेवन समिट ट्रेक्स ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। कौर ने नौ अप्रैल को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अन्नपूर्णा के आधार शिविर में आराम कर रही हैं।
माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली  पहली भारतीय महिला रहे चुकी है बलजीत कौर
27 वर्षीय ने असली माउंट मानसलू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला और ऑक्सीजन के बिना माउंट मानसलू पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला और बिना ऑक्सीजन के माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला का रिकॉर्ड तोड़ा। वह दुनिया में 8,000 मीटर की छह चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय और दुनिया में 8,000 मीटर की छह चोटियों (5 महीने 2 दिन) पर सबसे तेज चढ़ाई करने वाली भारतीय भी थीं।
1681797668 ghj
बलजीत की कैंप 4 के ऊपर से नीचे उतरते वक्त हुई मौत
पायनियर एडवेंचर के चेयरमैन पसांग शेरपा ने कहा कि बलजीत की कैंप 4 के ऊपर से नीचे उतरते समय मौत हो गईं, उन्होंने ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना चोटी को फतह कर लिया था। वह एक महीने से भी कम समय में 8,000 मीटर की चार चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही थी। आयोजकों ने कहा कि उनके शव को आधार शिविर वापस लाने के प्रयास जारी हैं।
1681797725 gthnm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।