नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक विदेशी समेत छह यात्रियों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक विदेशी समेत छह यात्रियों की मौत

नेपाल में 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार को घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस

काठमांडो : नेपाल में 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार को घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक विदेशी समेत छह यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला यात्री करिश्माई रूप से बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एल्टीट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर सुबह से लापता था और निकटवर्ती धाडिंग और नुवाकोट जिलों से लगने वाले जंगल के इलाके में इसने क्रैश लैंडिंग की।

घर से PM आवास हेलिकॉप्टर से जाते हैं इमरान खान

हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीमा नुरू शेरपा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नुवाकोट जिले के सुदूरवर्ती इलाके में हेलीकॉप्टर का मलबा देखा है। इस हेलीकॉप्टर के पायलट वरिष्ठ कैप्टन निश्छल के सी थे। उनके अलावा हेलीकॉप्टर में एक जापानी पर्वतारोही समेत छह यात्री सवार थे।

रिपोर्ट में शेरपा के हवाले से कहा गया कि राहतकर्मियों ने छह शव बरामद किये हैं। इसमें कहा गया कि मृतकों में वरिष्ठ कैप्टन निश्छल केसी भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए मृतक की पहचान 68 वर्षीय हीरोमी कोमात्सू के तौर पर की गई है।

खबर में कहा गया कि जिस महिला को जीवित बचाया गया उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सूत्र ने कहा हेलीकॉप्टर गोरखा के समागांव से एक मरीज और अन्य यात्रियों को लेकर काठमांडो के लिये उड़ा था। करीब 32 किलोमीटर की उड़ान के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर काठमांडो टावर से उसका संपर्क टूट गया।

शेरपा ने कहा, ‘‘बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी है।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम और दुर्गम इलाके की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। नेपाली सेना का एक हेलीकॉप्टर और एक निजी हेलीकॉप्टर राहतकर्मियों को लेकर दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।