नववाज शरीफ को पीएमएल-एन का फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नववाज शरीफ को पीएमएल-एन का फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय

NULL

इस्लामाबाद : नवाज शरीफ का पाकिस्तान के सथारूढ़ दल पीएमएल-एन का कल फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय है। इससे पहले देश के अपदस्थ प्रधानमंत्री के फिर से दल के अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उनकी पार्टी आज अपने संविधान में संशोधन को लेकर सहमत हुई। पनामा पेपर्स मामले में इस साल 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोज्ञ ठहराये जाने के बाद उनको पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के प्रमुख का पद छोडऩा पड़ा था।

पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक पीएमएल-एन की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शरीफ के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक नेता पार्टी के संविधान में संशोधन को लेकर भी सहमत हुए कि किसी सरकारी पद पर नहीं होते हुए भी किसी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने का रास्ता साफ हो सके। पीएमएल-एन के चेयरमन राजा जफरूल हक की अध्यक्षता में आयोजित सीडब्ल्यूसी के सत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और अंतरिम अध्यक्ष सीनेटर सरदार याकूब नासिर ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।