लीबिया में कुदरत का कहर जारी, बाढ़ से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीबिया में कुदरत का कहर जारी, बाढ़ से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लापता

लीबिया में इन दिनों बाढ़ के कारण हालात बेहद ही खराब है। यहां इस आपदा ने भीषण तबाही

लीबिया में इन दिनों बाढ़ के कारण हालात बेहद ही खराब है। यहां इस आपदा ने भीषण तबाही मचाई है। CNN की एक  रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर लीबिया में भारी बारिश के कारण दो बांध ढह गए। इसके कारण पहले से बाढ़ग्रस्त इलाकों में और ज्यादा पानी भरने से 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
हजारों की संख्या में लोग लापता 
मंगलवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लीबिया में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज प्रतिनिधिमंडल के नेता टैमर रमजान ने स्थिति पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लोग लापता है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा भी बहुत बड़ा है।  
5,300 लोगों के मारे जाने की घोषणा 
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार राज्य प्रसारक लाना ने बताया कि लीबिया की पूर्वी सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार को कम से कम 5,300 लोगों के मारे जाने की घोषणा की है। लीबिया के पूर्वी प्रशासन में स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजालिल ने बताया कि पूर्वी शहर डर्ना में लगभग 6,000 लोग लापता हैं, जिसने सबसे ज्यादा तबाही झेली है।  
शवों को मुर्दाघरों के बाहर फुटपाथ पर रख दिया गया
उन्होंने सीएनएन को बताया कि शवों को मुर्दाघरों के बाहर फुटपाथ पर रख दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में डूबी हुई कारें, ढही हुई इमारतें और सड़कों पर पानी का तेज बहाव दिखाई दे रही है। तूफान डेनियल ने पूरे इलाके को बहा दिया और कई तटीय शहरों में घरों को बर्बाद कर दिया। साथ ही दो पुराने बांधों के टूटने के बाद डर्ना शहर पूरी तरह से कट गया।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।