NASA News : नासा की नयी दूरबीन की तस्वीरों में दिखी तारे की मृत्यु, आकाशगंगाओं का नृत्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NASA News : नासा की नयी दूरबीन की तस्वीरों में दिखी तारे की मृत्यु, आकाशगंगाओं का नृत्य

नासा ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी कीं। इनमें एक तस्वीर

नासा ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी कीं। इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है।
इससे पहले सोमवार को इस दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है।
मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है। इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं।
नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने आज कहा, ‘‘प्रत्येक छवि एक नयी खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है।’’
जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई है। व्हाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर ‘डीप फील्ड’ में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएँ दिखाई देती हैं।
इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, ’13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश – मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले। थाह पाना मुश्किल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।