नाहेल मेरजोक की हत्या फ्रांस के इतिहास में काला अध्याय बनकर दर्ज हो गई हैं. नाहेल 17 साल का लड़का था, जिसकी मौत पुलिसकर्मी की गोली से हो गई. घटना 27 जून की है, नाहेल को पुलिस ने गाड़ी रोकने के लिए कहा जब उसने बात नहीं मानी और भागने का प्रयास किया तो पुलिसवाले ने डर के मारे गन का ट्रिगर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना ने फ्रांस में जो आग लगाई वह अभी तक नहीं बुझ पाई हैं. हालांकि, अब लोग पुलिस अधिकारी के समर्थन में भी आने लगे है.
एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. नाहेल की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी को डोनेशन में अभी तक 1.07 मिलियन डॉलर (लगभग 8.2 करोड़ रुपये) मिल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी के लिए दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोगों और उसके सहयोगियों ने गोफंडमी पेज सेट किया था. दूसरी ओर नाहेल मेरजोक के परिजनों के लिए भी ऐसा ही एक डोनेशन पेज सेट किया गया, जिसमें सोमवार तक 206,383 डॉलर (लगभग 1.69 करोड़ रुपये) ही आए हैं. बता दें कि नाहेल उत्तरी अफ्रीकी मूल का था.
स्कूल-अस्पताल को बना रहे निशाना
27 जून से भड़की आग बुझने का नाम नहीं ले रही हैं. विरोध प्रदर्शन की आड़ में असामाजिक तत्व स्कूल, अस्पताल को निशाना बना रहे है. कई स्टोर्स में लूटपाट की गई. राष्ट्रपति इमौनुएल मैक्रों ने कई बार लोगों से हिंसक प्रदर्शन न करने की अपील की. आरोपी पुलिस अधिकारी के वकील ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर नाहेल मेरजोक को नहीं मारा है और वो इसके लिए क्षमा चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक हिंसक प्रदर्शनों को काबू करने के 45 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को ग्राउंड पर उतारा गया है, और करीब 3000 लोगों को अरेस्ट किया गया हैं.