म्यांमार : रोहिंग्या विद्रोहियों ने की एकतरफा युद्धविराम की घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

म्यांमार : रोहिंग्या विद्रोहियों ने की एकतरफा युद्धविराम की घोषणा

NULL

उत्तर-पश्चिम म्यांमार में मानवीय संकट को कम करने के लिए रोहिंग्या विद्रोहियों आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना (एआरएसए) ने एक महीने के लिए एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा की है। आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना (एआरएसए) के द्वारा 25 अगस्त को रखाइन प्रांत में पुलिस चौकियों पर हमले के खिलाफ सेना ने बड़ा अभियान चलाया है।

इस दौरान करीब तीन लाख रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से पलायन कर बंगलादेश आये हैं। एआरएसए ने कल एक एक बयान जारी कर कहा कि संघर्ष विराम के दौरान संकट में फंसे सभी लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने में सहायता समूहों को मदद किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के दौरान सेना से भी हिंसा छोड़ने का आह्वान किया है।

Rohingya muslims

source

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में म्यांमार से करीब दो लाख 70 हजार रोहिंग्या शरणार्थियों का पलायन हुआ है। म्यांमार से पलायन करने वाले ज्यादातर रोहिंग्या मुस्लमान बंगलादेश आए हैं। ये लोग बांग्लादेश के दो शिविरों में रह रहे हैं जहां पर उनकी स्थिति बहुत खराब है।

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि भागकर आए लोगों की संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है। गौरतलब है कि म्यांमार सरकार का कहना है कि एआरएसए एक चरमपंथी संगठन है जिसके नेता विदेश से प्रशिक्षण लेते हैं। वहीं एआरएसए के मुताबिक इनका मकसद म्यांमार में रह रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों की रक्षा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।