रोहिंज्ञा मुद्दे पर म्यांमार अपने वादे से मुकरा : शेख हसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहिंज्ञा मुद्दे पर म्यांमार अपने वादे से मुकरा : शेख हसीना

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को दस लाख से अधिक रोहिंज्ञा नागरिकों के स्वदेश लौटने को

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को दस लाख से अधिक रोहिंज्ञा नागरिकों के स्वदेश लौटने को लेकर म्यांमार की ओर से किये गये वादे से मुकरने का आरोप लगाया और आशंका जताई कि कुछ अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियां संकट को बनाये रखने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी। 
सुश्री हसीना ने आधिकारिक आवास गणभवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समस्या म्यांमार के साथ है क्योंकि वह नहीं चाहता है कि रोहिंज्ञा किसी भी तरह से वापस लौटे। उन्होंने कहा कि म्यांमार ने बंगलादेश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसमें उन्हें(रोहिंज्ञा को) वापस लेने का वादा किया है। 
प्रधानमंत्री ने आशंका जतायी कि कुछ अंतर्राष्ट्रीय सहायता एवं स्वैच्छिक एजेंसियां है जो इस संकट को हल करने के लिए तैयार नहीं है, वे चाहती हैं कि शरणार्थी कभी स्वदेश न लौटे। 
सुश्री हसीना जापान, सऊदी अरब और फिनलैंड के अपने त्रि-राष्ट्र दौरे से लौटने के एक दिन बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह वही है जो मैं देख रही हूं। 
इस धारणा के बारे में टिप्पणियों के लिए कहा गया कि तीन प्रमुख देशों – चीन, जापान और भारत – ने इस संकट पर म्यांमार का पक्ष लिया तो उन्होंने(प्रधानमंत्री) ने कहा कि बंगलादेश ने इन देशों के साथ अलग-अलग बातचीत की और सभी देशों ने रोहिंज्ञाओं के म्यांमार के नागरिक होने की बात स्वीकार की और वहां वापस लौटने पर सहमति व्यक्त की। 
उन्होंने कहा कि हालांकि तीन देशों ने तर्क दिया कि यदि वे सभी म्यांमार का विरोध करेंगे तो उसे(म्यांमार को) मनाने वाला कौन बचेगा। 
यह पूछे जाने पर कि चीन के सक्रिय समर्थन प्राप्त करने के लिए जापान के बाद चीन जाने की योजना बनाई है तो उन्होंने (शेख हसीना) ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि इस साल जुलाई में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में शामिल होने की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आमंत्रण मिलने पर वह भारत का भी दौरा करेंगी। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के दोबारा चुने जाने पर उन्हें बधाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।