Myanmar: पिछले ग्यारह महीनों में म्यांमार में सड़क हादसों में हुई 54 लोगों की मौत, 252 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Myanmar: पिछले ग्यारह महीनों में म्यांमार में सड़क हादसों में हुई 54 लोगों की मौत, 252 घायल

म्यांमार के यांगून-मांडले राजमार्ग पर 2022 के पहले 11 महीनों में 152 यातायात दुर्घटनाओं में 54 लोगों की

म्यांमार में पिछले कई महीनों से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे थे । आपकों बता दें कि यह हादसा यांगून मांडले राजमार्ग पर घटित हो रहे थे। अमुमान 11 महीनों में 54 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई थी और 252 अन्य पूर्ण रूप से घायल हुए है। 
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत - two people dead in a road accident -  Navbharat Times
मिली जानकारी के मुताबिक  इस साल जनवरी से नवंबर के बीच हुए 152 ट्रैफिक हादसों में जनवरी में नौ, फरवरी में 20, मार्च में 15, अप्रैल में 13, मई में 15, जून में 12, जुलाई में 15, अगस्त में 13, सितंबर में 11, अक्टूबर में 19 और नवंबर में 10 हादसे हुए।
सड़क दुर्घटना में एमपी देश में नंबर दो, इंदौर में सबसे ज्यादा हादसे, पढ़िए  NCRB की रिपोर्ट - mp is number two in the country in road accidents indore  highest in mp
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के वाणिज्यिक केंद्र यांगून और मांडले के दूसरे सबसे बड़े शहर को जोड़ने वाले 587 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का उद्घाटन दिसंबर 2010 में किया गया था। म्यांमार में सड़क हादसों के लिए ज्यादातर तेज गति, लापरवाही से गाड़ी चलाने और नींद में गाड़ी चलाने जैसी मानवीय गलतियों को जि़म्मेदार ठहराया जाता है। पिछले साल, म्यांमार में 6,420 यातायात दुर्घटनाओं में 3,000 से अधिक लोग मारे गए और 8,000 से अधिक लोग घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।