मुशर्रफ को पाकिस्तान लाकर मुकदमा चलाया जाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुशर्रफ को पाकिस्तान लाकर मुकदमा चलाया जाए

NULL

इस्लामाबाद की मशहूर लाल मस्जिद के एक दिवंगत मौलाना के एक पुत्र ने पुलिस को दी गई एक नई अर्जी में कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ को वर्ष 2007 में मस्जिद पर दमनकारी सैन्य कार्रवाई के सिलसिले में मुकदमा चलाने के लिए देश वापस लाया जाना चाहिए। आज मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

जुलाई 2007 में मुशर्रफ ने एक सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था जिसमें अब्दुल राशिद गाजी नाम के मौलाना की मौत हो गई थी। वर्ष 2013 में 74 साल के पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।आबपारा पुलिस को दी गई ताजा अर्जी में राशिद के बेटे हारुण राशिद ने पुलिस का रुख कर मुशर्रफ के खिलाफ रेड वॉरंट जारी किया।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हारुण ने कहा कि वह ऑपरेशन के दौरान अपने पिता एवं दादी की हत्या के आरोप में मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज मामले में शिकायतकर्ता है। अर्जी में कहा गया, अदालत में मुकदमे का सामना करने की बजाय नामजद आरोपी, रिटायर्ड जनरल मुशर्रफ देश से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि अदालत ने मुशर्रफ को 2016 में भगोड़ा घोषित कर दिया था।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।