मुनीर निकला धोखेबाज! ईरानी कमांडर को वॉच गिफ्ट कर इजरायल से करवाया हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुनीर निकला धोखेबाज! ईरानी कमांडर को वॉच गिफ्ट कर इजरायल से करवाया हमला

स्मार्ट वॉच के जरिए इजरायल को मिली ईरानी कमांडर की लोकेशन

ईरान-इजरायल युद्ध में पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर पर ईरान के टॉप कमांडर मोहम्मद बाकरी की हत्या का आरोप है। कहा जा रहा है कि मुनीर ने बाकरी को एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट की थी, जिससे उनकी लोकेशन इजरायली सेना को मिली और हमला हुआ। पाकिस्तान पर ईरान के साथ धोखा करने का आरोप है।

ईरान-इजराइल युद्ध में कई देश उतर रहे हैं। पाकिस्तान लगातार इजरायल के खिलाफ बयानबाजी कर ईरान का साथ देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ईरानी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने ईरान को धोखा दिया है। 13 जून को मारे गए ईरानी टॉप कमांडर मोहम्मद हुसैन बाकरी की हत्या में पाकिस्तान का नाम सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद बाकरी की हत्या पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की वजह से हुई।

अमेरिका और इजरायल को बतलाया

ईरानी सूत्रों का मानना है कि, आसिम मुनीर ने मोहम्मद बकरी की लोकेशन को अमेरिका और इजरायल को बतलाया था। ऐसे में पाकिस्तान ईरान-इजरायल युद्ध में डबल गेम खेल रहा है। पाकिस्तान ईरान-वेस्टर्न कंट्री के साथ अपना रिश्ता बना कर रखना चाहता है। ईरानी सूत्रों ने दावा किया है कि मोहम्मद बकरी के मरने से कई माह पहले मुनीर ने उनसे मुलाक़ात की थी और गिफ्ट में उन्हें एक स्मार्ट वाच दी थी, जो मोहम्मद बकरी की लोकेशन की जानकारी मुनीर को पता थी।

स्मार्ट वॉच में जीपीएस ट्रैकर

ईरानी सबूतों की मानें तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट वॉच में जीपीएस ट्रैकर लगा था, जिससे इजरायली सेना को बकरी की लोकेशन मिल गई और वो उनपर हमला करने में सफल हो गए। 13 जून के ईरानी हमले में ईरान के मोहम्मद बकरी के साथ-साथ दो डिप्टी भी मारे गए थे। ईरानी सूत्रों का यह भी दावा है कि मोहम्मद बकरी से मिलने के बाद मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी मिले थे।

कई दिनों से युद्ध के हालात

बता दें कि पिछले कई दिनों से ईरान-इजरायल के बीच जंग चल रहा है। इजरायल हमले से अब तक ईरान के 400 से अधिक नागरिकों की जान गई है। जबकि 3500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वाले में ईरानी टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

Iran vs Israel : ईरान-इजराइल युद्ध और भयानक हुआ, नागरिक इलाकों में तबाही, दोनों देशों में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।