ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 40 से अधिक यात्रियों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 40 से अधिक यात्रियों की हुई मौत

NULL

ईरान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। इसमें कुल 66 यात्री सवार थे और हादसे में कोई नहीं बचा। ‘एपी’ के रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के असेमन एयरलाइंस ने कहा है कि दक्षिणी ईरान में हुए विमान हादसे में सभी 66 यात्रियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रडार से गायब हो गया था। कई रिपोर्टों के अनुसार, सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा देखा गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव दल को भेज दिया गया है। विस्तृत विवरण प्रतीक्षारत है।

पीर होस्सैन कूलिवंड ने फार्स न्यूज़ एजेंसी को बताया- यह विमान सेमिरॉम इलाके में हादसे का शिकार हुआ है और सभी इमरजेंसी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है। इस विमान में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे। ख़बर के मुताबिक ये विमान तेहरान से इसफहान प्रांत के छोटे शहर यसुज़ जा रहा था। सेमिरॉम ईरान के दक्षिण-पूर्वी इलाके का पर्वतीय इलाका है जो राजधानी तेहरान से करीब 480 किलोमीटर दूर है।

दशकों तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के चलते ईरान का कॉमर्शियल पैसेंजर विमान काफी पुराना हो चुका है और यह हाल के वर्षों में आए दिन हादसे का शिकार होता रहता है। पार्लियामेंट के नेशनल सिक्योरिटी एंड फॉरेन पॉलिसी कमिशन के अध्यक्ष अलादीन बोरुजेर्दी ने सेमि ऑफिशियल आईएसएनए न्यूज़ एजेंसी को बताया- “एसमेन एयरलाइंस का एटीआर विमान जिस पर 60 यात्री और 6 क्रू मंबर्स सवार थे वह विमान सुबह से रेडार से गायब हो गया था।

बता दें कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रेडार से गायब हो गया था। सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्‍को के बाहरी इलाके में एक घरेलू यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गई थी। राजधानी के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया था।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।