पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में 40 से ज्यादा अफगान नागरिकों की मौत, तालिबान ने की कड़ी निंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में 40 से ज्यादा अफगान नागरिकों की मौत, तालिबान ने की कड़ी निंदा

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की है जिसमे बच्चों सहित 40 से ज्यादा अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। यह एयरस्ट्राइक शुक्रवार की रात को की गई थी। अफगान शांति प्रहरी के संस्थापक हबीब खान ने कहा, पाकिस्तान की वायुसेना ने पहली बार तालिबान की धरती पर बमबारी की है जिसमे 40 से अधिक नागरिक मारे गए हैं।  
तालिबान ने पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब
हबीब खान ने एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों की लाशों की एक तस्वीर भी साझा की है। इसके अलावा उन्होंने, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत व एमनेस्टी इंटरनेशनल से अफगानिस्तान में पाकिस्तानी युद्ध अपराधों पर ध्यान देने की अपील भी की है। इस घटना के बाद तालिबान ने पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब भी किया है। विश्लेषकों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान के सीधे हस्तक्षेप और अफगान राष्ट्रीय संप्रभुता के उल्लंघन का संकेत देते हैं।

1650177514 jbihullah

दोबारा ऐसा हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान ने देश पूर्वी हिस्से के दो सीमावर्ती प्रांतों में पाकिस्तानी हवाई हमले की निंदा की है।  अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस के अनुसार, अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में हवाई हमले करीब 40 लोगों की मौत हुई है। मुजाहिद ने ट्वीट किया,‘‘अफगानिस्तान, खोस्त और कुनार में शरणार्थियों पर पाकिस्तानी हमलों की कड़ी निंदा करता है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से ऐसे मुद्दों पर अफगानों के धैर्य की परीक्षा न लेने और दोबारा वही गलती नहीं दोहराने का आह्वान किया। अगर ऐसा हुआ तो इसके बुरे परिणाम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।