जोहानिसबर्ग के बाहर हुए ट्रेन हादसे में 200 से ज़्यादा यात्री घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोहानिसबर्ग के बाहर हुए ट्रेन हादसे में 200 से ज़्यादा यात्री घायल

NULL

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्यिक गढ़ जोहानिसबर्ग के बाहरी इलाके में हुए एक ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आपात सेवा अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। शहर की आपात प्रबंधन सेवा की प्रवक्ता नान राडेबे ने बताया यह एक हफ्ते में इलाके में हुआ दूसरा ट्रेन हादसा है। उन्होंने कहा कि कम से कम 226 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनमें से अधिकतर मामूली रूप से चोटिल हैं। ईआर 24 ने एक बयान में कहा कि जर्मिस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। दक्षिण अफ्रीका के रेल सुरक्षा नियामक ने एक बयान में कहा कि एक मेट्रोरेल ट्रेन का पिछला हिस्सा दूसरी ट्रेन से टकरा गया। ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ।

नियामक ने दूसरी ट्रेन को उसी प्लेटफॉर्म पर भेजने के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि पटरी के उस खंड की सिग्नल प्रणाली में तार संबंधी समस्या थी। घायलों में से 159 मामूली रूप से चोटिल हैं जबकि 67 लोगों को उनसे थोड़ ज्यादा चोट लगी है। पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग के दक्षिणी इलाके में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 18 लोग मारे गए थे और करीब 260 घायल हुए थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।