चिली में विरोध प्रर्दशनों में 20 से अधिक लोगों की मौत, 473 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिली में विरोध प्रर्दशनों में 20 से अधिक लोगों की मौत, 473 घायल

चिली में 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आपातकाल के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 20

चिली में 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आपातकाल के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 473 लोग घायल हो गए है। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सैंकड़ पुलिसकर्मी और सैन्य कर्मी भी घायल हुए हैं। इस दौरान विरोध प्रदर्शनों की 1227 घटनाएं हुई हैं और इनमें आगजनी, लूटपाट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल है। 

मुफ्त-यात्रा का तोहफा देने के बाद DTC बस में CM केजरीवाल ने महिलाओं के साथ किया सफर

प्रदर्शनकारियों ने इस अवधि में पुलिस की 455 कारों, 49 सब वे स्टेशनों तथा 26 बसों में आग लगा दी। सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू अवधि में 7166 लोगों को गिरफ्तार किया और 2037 लोगों को जेल भेजा गया है। चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों को गंभीरता से लेते हुए मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए आठ मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए मंत्रियों को शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।