मुस्लिम फेडरेशन आफ अमेरिका के सदस्यों ने बुधवार को यहां श्री दरबार साहब में माथा टेका। फेडरेशन के प्रधान डा. ए.एस. नकादा तथा सदस्य डा. असलम अब्दुला, डा. संतुष्ट, सीरज ठाकोर, आयूब खान, खुतबउदीन और डा. इकबाल अहमद ने सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब में माथा टेका तथा सिख कौम की ओर से विश्व के अलग-अलग देशों तथा स्थानों में किये जा रहे मानव कल्याण के कार्यों के लिए धन्यवाद किया। वह सिखों की ओर से त्ररूरतमंदों तक लंगर पहुँचाने से बहुत प्रभावित हुए।
सभी सदस्यों ने सिख धर्म के प्रति गहरी रूचि प्रकट करते हुए सिख सिद्धांतों संबंधी जानकारी ली। उन्होने एसजीपीसी और समूह सिख संगतों की ओर से अलग -अलग समय पर कुदरती आफतों दौरान मानवता के लिए लंगर, दवाएँ आदि के किये प्रबंधों की सराहना की। उन्होने कहा कि पूरे विश्व में सिख कौम त्ररूरतमंदों की मदद करने के लिए पहचानी जाती है।
उन्होने कहा कि जैसे सिखों ने रोहिंगया के मुसलमानों की मदद की उसके लिए भी मुस्लिम फेडरेशन समूचे मुसलमान भाईचारे की तरफ से सिखों का दिल से धन्यवाद करती है। एसजीपीसी कार्यालय में सुरजीत सिंह भिट्टेवड, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह और सचिव दिलजीत सिंह ने मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल को श्री दरबार साहब और सिख धर्म से सम्बन्धित पुस्तकें देकर सम्मानित किया।