मानुषी ने 108 को पछाड़ कर पाया ख़िताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानुषी ने 108 को पछाड़ कर पाया ख़िताब

NULL

सान्या,चीन : भारत की मानुषी छिल्लर विश्व सुंदरी बनने के दौरान 108 प्रतिभागी युव​तियों कोपीछे छोड़ा। हरियाणा में जन्मी 20 साल की मानुषी दिल्ली में रहती हैं। वे सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। बता दें कि 17 साल बाद भारत के पास मिस वल्र्ड का खिताब आया है।

मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह कॉन्टेस्ट जीता था। इसके पहले भी पांच बार भारत इस विश्व खिताब पर कब्जा कर चुका है 17 साल बाद आया भारत के खाते में विश्व सुंदरी का खिताब कुछ अरसा पहले मिस यूनिवर्स रहीं लारा दत्ता से सवाल पूछा गया था कि अब इंडिया वल्र्ड ब्यूटी कॉम्पिटीशन क्यों नहीं जीत पा रहा है? इस पर लारा ने कहा था कि जब मैंने और प्रियंका चोपड़ा ने खिताब जीते थे, तब से अब तक इस कॉन्टेस्ट का फॉरमेट काफी बदल गया है। इंटरनेशनल लेवल पर भी क्वायरमेंट बदली हैं और हमें उस हिसाब से खुद को ढालने की जरूरत है। जब हमने खिताब जीता था और अब जिस तरह से कॉन्टेस्ट हो रहा है, चीजें काफी बदल गई हैं।

मानुषी के किस जवाब से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए जज टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बनाने के बाद मानुषी से सवाल पूछा गया कि आपको कौन सा प्रोफेशन ऐसा लगता है, जिसके लिए सबसे ज्यादा सैलरी दी जानी चाहिए और क्यों? इंटरव्यू के दौरान मानुषी ने क्या कहा था? इससे इंटरव्यू में मानुषी ने कहा था कि मुझे ये विश्वास है कि जिंदगी में अगर कुछ निश्चित है तो वो है अनिश्चितता। यही चीज इस कॉन्टेस्ट को अमेजिंग बनाती है।

मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ये खिताब जीतूंगी।भारत ने 6 बार जीता मिस वल्र्ड का खिताबमानुषी ने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि एक मां को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाना चाहिए। मैं पैसे के बारे में नहीं सोचती। ऐसा इसलिए होना चाहिए, क्योंकि मां किसी को प्यार और सम्मान देती है। मेरी मां मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्हें सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। सबसे पहले 1966 में रीता फारिया मिस वल्र्ड बनी थीं सबसे पहले 1966 में रीता फारिया मिस वल्र्ड बनी थीं। इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था। यह भारत के खाते में आया छठा विश्व सुंदरी खिताब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।