नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टेकऑफ के समय क्रैश हुआ विमान, 19 लोग थे सवार Major Accident At Nepal's Kathmandu Airport, Plane Crashes During Takeoff, 19 People Were On Board
Girl in a jacket

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टेकऑफ के समय क्रैश हुआ विमान, 19 लोग थे सवार

काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (काठमांडू एयरपोर्ट) पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गयी है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं।

यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना होने वाला था, तभी यह दुर्घटना हुई। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से, द हिमालयन टाइम्स ने बताया कि उड़ान भरने के दौरान एयरलाइन का केवल तकनीकी स्टाफ ही विमान में था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विमान में 19 लोग सवार थे। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।