क्वीन एलिजाबेथ-2 की मृत्यु के बाद महाराजा चार्ल्स तृतीय पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्वीन एलिजाबेथ-2 की मृत्यु के बाद महाराजा चार्ल्स तृतीय पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में हुए शामिल

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद विश्व में शोक लहर की उत्पन्न हो गई थी

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद विश्व में शोक लहर की उत्पन्न हो गई थी जिसके चलते इनकों श्रद्धाजंलि देने के लिए भारत से अमेरिका तक बड़े दिग्गज नेताओं ने यहां पर आकर महारानी को अंतिम विदाई थी। इसी कार्यक्रम को लेकर क्वीन की याद में शोक लहर खत्म होने बाद से महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला शामिल होने के लिए आज के दिन यानि की सोमवार को स्कॉटलैंड पहुंचे। 
With Queen Elizabeth death what changes in the UK, national anthem,  currency will now change | Queen Elizabeth Funeral: महारानी की मौत के बाद  ब्रिटेन में क्या-क्या बदल जाएगा? जानिए एलिजाबेथ की
 मिली जानकारी के मुताबिक एडिनबरा के उत्तर में फिफे के डनफर्मलाइन की सड़कों पर नए महाराजा की एक झलक पाने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। वहीं,  यात्रा के दौरान किल्ट घुटनों तक की स्थानीय परंपरागत पोशाक पहने चार्ल्स ने स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टुर्जन और अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद शुभचिंतकों के साथ हाथ मिलाया।
चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के नए सम्राट, महारानी एलिजाबेथके निधन पर दुनिया  भर से शोक संदेश
 उल्लेखनीय है कि  डनफर्मलाइन उन शहरों में से एक जिन्होंने एलिजाबेथ के राजगद्दी पर 70 साल पूरे होने के अवसर पर प्लेटिनम जुबली समारोह के हिस्से के रूप में शहर का दर्जा हासिल किया और पूर्णत ब्रिटेन के महाराजा और उनकी पत्नी ब्रिटिश भारतीयों, पाकिस्तानियों और कई अन्य लोगों से मिलेंगे तथा ब्रिटेन में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करेंगे और वहीं, स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में आठ सितंबर को अपनी मां एलिजाबेथ के निधन के तत्काल बाद चार्ल्स शासक के तौर पर संप्रभु हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।