अभी तक केवल भारत में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद सामने आ रहा था लेकिन अब ये विवाद सऊदी अरब तक पहुंच गया है। बता दें सऊदी अरब में अब लाउडस्पीकर रमजान में भी सुनाई नहीं देगा। जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने 22 मार्च से शुरू हो रहे रमजान को लेकर कई गाइडलाइंस जारी की हैं। सूत्रों के अनुसार नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सऊदी में मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से बैन रहेगा इतना ही नहीं अजान का लाइव प्रसारण भी नहीं होगा। हालांकि, सऊदी सरकार के इस फैसले पर दुनियाभर के मुस्लिम धर्म गुरु नाराज हैं।
सऊदी अरब के फैसले से मुस्लिम धर्मगुरु नाराज
आगे बता दें अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी इस पर आपत्ति जताई है। शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सऊदी सरकार के फैसले को नाजायाज ठहराते हुए कहा कि “जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है उसे नहीं रोकना चाहिए और जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, वहां उसकी जरूरत नहीं है।”
इतना ही नहीं मौलाना रजवी ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही यहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है, हिंदुस्तान में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान में कुछ दिन पहले हाई कोर्ट के ऑर्डर पर लाउडस्पीकर की आवाज धीरे कई गई थी, लेकिन रोक नहीं लगाई गई। सऊदी हुकूमत के फैसले से सारी दुनिया को मायूसियत हुई है। उनसे अनुरोध है की वो अपना फैसला वापिस लें।” सऊदी अरब के इस फैसले से दुनियाभर के मुस्लिम धर्मगुरुओं में काफी नाराज़गी देखी जा रही।