कोरिया ने सड़क, रेलवे सीमा जोड़ने वाली परियोजना का शिलान्यास किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरिया ने सड़क, रेलवे सीमा जोड़ने वाली परियोजना का शिलान्यास किया

सक्रियता से सहयोग की इच्छा को प्र्दशित किया।’ उत्तर कोरिया की अंतर-कोरियाई संबंधों की प्रभारी एजेंसी के अध्यक्ष

 दक्षिण और उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी भारी सशस्त्र सीमा पर सड़कों व रेलवे को जोड़ने और आधुनिक बनाने हेतु एक अंतर-कोरियाई परियोजना के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और रूस, चीन और मंगोलिया सहित पड़ोसी देशों के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। यह परियोजना अंतर-कोरियाई रेलवे को ट्रांस साईबेरियाई रेलवे से जोड़ने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हो सकती है ताकि कोरिया से यूरोप जाने के रास्ते का निर्माण किया जा सके।

 समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, यह समारोह सुबह करीब 10 बजे उत्तर कोरिया के सीमा कस्बे केयसोंग स्थित पानमुन स्टेशन पर शुरू हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 दक्षिण कोरिया के 100 भागीदारों को ला रही एक विशेष ट्रेन यहां स्टेशन पर पहुंची, जिन्हें समारोह में शिरकत करनी थी। परिवहन मंत्री किम ह्यून-मी, एकीकरण मंत्री चो म्यूोंग-ग्योन, संसदीय नेता और अन्य सड़क व रेलवे अधिकारी और विशेषज्ञ उनमें शामिल थे। मंत्रालय ने कहा, ‘शिलान्यास समारोह सार्थक रहा क्योंकि इसने कोरिया की सक्रियता से सहयोग की इच्छा को प्र्दशित किया।’ उत्तर कोरिया की अंतर-कोरियाई संबंधों की प्रभारी एजेंसी के अध्यक्ष री सोन-ग्वोन भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।