अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने रविवार को ऐतिहासिक पूर्वी अफ्रीका के सूखे को करीब से देखा और उन्होंने कुछ मासाई महिलाओं की आपबीती सुनी कि किस तरह उनके बच्चे और मवेशी भूख से बेहाल हैं।
उन्होंने और भी देशों से इस संकट की स्थिति से निपटने के लिए अमेरिका के साथ हाथ मिलाने की अपील की।
हॉर्न ऑफ अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में लगातार पांच बरसात के मौसम में बारिश नहीं हुई है। यानी किसानों के लिए उनकी फसलों और मवेशियों को बचा पाना बड़ा मुश्किल हो गया। मार्च में शुरू होने वाले बरसात के छठे मौसम में भी यही हाल या इससे भी बदतर रहने की आशंका है।
अफ्रीका के पांच दिन के दौरे के अंतिम दिन जिल बाइडन ने यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम से सहयोग के साथ वर्ल्ड विजन द्वारा संचालित एक केंद्र का भी दौरा किया।
उन्होंने केंद्र में कुपोषण की जांच के लिए लाये गये बच्चों के माता-पिता से बात की और कुछ महिलाओं के साथ एक परिचर्चा में भाग भी लिया। इस समूह में 10 बच्चों की एक मां भी शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी कहानियां साझा कीं।
जिल ने इसके बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने इस बारे में बात की कि किस तरह उनके मवेशी मर रहे हैं। जाहिर है आप यहां सूखा की हालत देख सकते हैं कि कितनी बुरी स्थिति है।’’