14 जनवरी को भारत आएंगे इस्राइली प्रधानमंत्री, PM मोदी को देंगे खास तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

14 जनवरी को भारत आएंगे इस्राइली प्रधानमंत्री, PM मोदी को देंगे खास तोहफा

NULL

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रही अपनी भारत यात्रा के दौरान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा देंगे। यहां सूत्रों के मुताबिक नेतन्याहू खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाले गल-मोबाइल जीप देंगे।

आपको बता दे कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान मोदी ने नेतन्याहू के साथ इस ‘बुग्गी’ जीप में बैठकर भूमध्य सागर के तट की सैर की थी और खारे पानी को पीने लायक बनाने का नमूना भी देखा था।

अब खबर आ रही है कि नेतन्याहू यही जीप एक तोहफे के तौर पर भारत ला रहे हैं। बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रही अपनी यात्रा पर आ रहे हैं। वो अपने इस दौरे पर वही ‘Gal-Mobile water desalinisation and purification jeep’ पीएम मोदी को तोहफे में देने के लिए ला रहे हैं। इस गल-मोबाइल जीप की कीमत लगभग 390,000 शेकल्स यानी 71,55,638 रुपए है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल यात्रा के दौरान पीएम नेतन्याहू के साथ डोर बीच पर गए थे। उन्होंने समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले प्लांट का निरीक्षण किया था। बीच पर जाने के लिए नरेंद्र मोदी नंगे पांव ही गल-मोबाइल जीप में बैठ गए थे और इस जीप को खुद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चलाया था। दरअसल यह जीप ही वाटर प्यूरिफिकेशन व्हीकल के रूप में काम करती है। पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित या दूरस्थ इलाकों में समुद्री पानी को शुद्ध करने वाली इजरायल की तकनीक का डेमो देखा था।

वही , नेतन्याहू का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने हाल ही में इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील कैंसल कर दी है। माना जा रहा है कि नेतन्याहू भारत के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे। नेतन्याहू के साथ राफेल के सीईओ के भी भारत आने की संभावना है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।