Israeli–Palestinian Conflict: इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 फलस्तीनियों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Israeli–Palestinian conflict: इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 फलस्तीनियों की मौत

वेस्ट बैंक (West Bank) में शुक्रवार तड़के इजराइली सेना की गोलीबारी में 2 फलस्तीनियों की मौत हो गई,

वेस्ट बैंक (West Bank) में शुक्रवार तड़के इजराइली सेना की गोलीबारी में 2 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइली सेना ने कहा कि दक्षिणी नाबलस में एक गुजरती कार से सेना की चौकी पर गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में सैनिकों ने गोली चलाई। इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने 2 संदिग्ध वाहनों की पहचान कर उनपर गोलीबारी की। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि कार में सवार लोग मारे गए या घायल हुए हैं।
नाबलस के निकट असकर शरणार्थी शिविर से थे दोनों व्यक्ति 
‘अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड’ (al-Aqsa Martyrs’ Brigades) नामक सशस्त्र समूह ने इस घटना को हमला करार देते हुए कहा है कि इसमें उसके लड़ाके शामिल थे। हालांकि उसने विस्तृत जानकारी नहीं दी। फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए 2 व्यक्ति नाबलस के निकट असकर शरणार्थी शिविर से थे। उनमें से एक की उम्र 47 वर्ष, जबकि दूसरे की 35 वर्ष थी। फ़िलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह (Mohammad Shtayyeh) ने कहा कि वे दोनों व्यक्ति फलस्तीनी स्वशासित सरकार के एक विभाग ‘सिविल डिफेंस’ में कार्यरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।