इजरायल : प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भ्रष्टाचार के मुकदमे रविवार को अदालत में पेशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इजरायल : प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भ्रष्टाचार के मुकदमे रविवार को अदालत में पेशी

बेंजामिन नेतन्याहू दोस्तों से शैंपेन और सिगार जैसे महंगे उपहार लेने और अपने एवं अपने परिवार के पक्ष

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यरुशलम की जिला अदालत में भ्रष्टाचार के मुकदमे में रविवार को पेशी है। गौरतलब हो कि इजरायल में सबसे लंबे वक्त तक के प्रधानमंत्री के रूप में पिछले वर्ष रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। बेंजामिन नेतन्याहू देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना करेंगे। 
यह चौंकाने वाला परिदृश्य इजरायल को एक ऐसे राजनीतिक और कानूनी परिदृश्य में पहुंचा देगा जहां आखिरकर एक ऐसे नेता के करियर पर पूर्ण विराम की प्रक्रिया संभवत: शुरू होगी जो एक दशक से भी अधिक समय से मतपत्रों में अजेय रहे हैं।
नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वास तोड़ने और रिश्वत लेने जैसे कई आरोप हैं। वह धनी दोस्तों से शैंपेन और सिगार जैसे महंगे उपहार लेने और अपने एवं अपने परिवार के पक्ष में अनुकूल खबरों के लिए मीडिया घरानों की पक्षधरता करने के आरोप से घिरे हैं।
सबसे गंभीर मामले में उनपर एक ऐसे कानून को आगे बढ़ाने का आरोप है जिससे एक बड़ी दूरसंचार कंपनी को लाखों डालर का फायदा हुआ तथा कंपनी की लोकप्रिय खबरियां वेबसाइट के संदर्भ में संपादकीय वर्चस्व हासिल हुआ। नेतन्याहू ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि वह अत्याधिक आक्रामक पुलिस, पक्षपातपूर्ण अभियोजकों एवं विरोधी मीडिया के ‘तख्तापलट के प्रयास’ के शिकार हैं।
नेतन्याहू सुनवाई का सामना करने वाले पहले इजरायली नेता नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और पूर्व राष्ट्रपति मोशे काटसाव 2010 में जेल गये। ओल्मर्ट भ्रष्टाचार के मामले जबिक काटसाव बलात्कार के मामले में जेले गये। लेकिन दोनों आरोपों का सामना करने के लिए पद से हट गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।