Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली सेना और हमास के बीच चल रही भीषण जंग के बीच 6 इजरायली बंधकों के शव बरामद हुए है। सभी का शव गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मिला है। इजरायली सेना ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इजरायल की सेना का कहना है कि बंधकों के साथ इस तरह के व्यवहार तबाही का न्योता है। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बीती रात बरामद किए गए है।
Yagev Buchshtab, Alexander Dancyg, Avraham Munder, Yoram Metzger, Nadav Popplewell and Haim Perry’s bodies were rescued from the Khan Yunis area in Gaza. They were abducted by Hamas on Oct. 7.
The rescue operation was enabled by precise intelligence from the ISA, intelligence… pic.twitter.com/SNIOlxHH1G
— Israel Defense Forces (@IDF) August 20, 2024
हालांकि, ये शव ऐसे समय में बरामद हुए हैं जब अमेरिका, मिस्र व कतर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस समझौते में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा किया जाना भी शामिल है। माना जाता है कि सात अक्टूबर के हमले के बाद अब भी करीब 110 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इजराइली अधिकारियों के अनुमान के अनुसार इनमें से करीब एक तिहाई की मौत हो चुकी है।
इजरायली सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 10 मीटर गहरी एक सुरंग का पता चला, जो टनल शॉक्ट की ओर जा रही थी। यहां आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ब्लास्ट डोर, हथियार और विस्फोटल को निष्क्रिय कर दिया गया। आईडीएफ ने एक वीडियो भी साझा किया है।
During the operation to rescue the bodies of 6 Israeli hostages, the forces located a tunnel shaft about 10 meters deep leading to an underground tunnel route. The soldiers investigated the route and neutralized the blast doors, weapons, explosives and hideouts used by the… pic.twitter.com/qcbA1FQlkn
— Israel Defense Forces (@IDF) August 20, 2024
इससे पहले बताया गया था कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और सीजफायर के बीच आ रही बाधा को दूर करने की बात स्वीकार कर ली थी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अब आगे की बात करने के लिए कतर पहुंचे हैं। दोहा में गुरुवार और शुक्रवार को इस मामले में चर्चा हुई थी। मध्यस्थों का कहना है कि चर्चा सही दिशा में जा रही है। वहीं ब्लिंकन ने हमास को चेतावनी भी दी है कि यह युद्धविराम का अंतिम मौका है। इसके बाद तबाही रोकनी मुश्किन हो जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।