इजराइल में फिर एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार वापसी कर सकती है क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले नए पीएम के लिए आम चुनाव कराये गए थे। आपकों बता दें कि इजराइल में यह आम चुनाव इस साल में पाचवीं बार कराया गया था। आम चुनावों में राजनीतिक दल लिकुड को पूर्ण रूप से बहुमत मिलने के आसार है। सूत्रों के मुताबिक इजराइल में नई सरकार बनाने के लिए लगभग 90 फीसदी वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है।
90% वोटों की गिनती पूरी… नेतन्यूाहू का पीएम बनना तय?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के मौजूदा पीएम येर लापिद के एक मंत्री ने पूर्ण रूप से इस्तीफा दे दिया जिसके चलते इनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। इजराइल में मौजूदा 120 संसदीय सीट में से नेतन्याहू की पार्टी को 65 सीटों के साथ बहुमत करने के आसार बताया जा रहे है। इजराइल में नई सरकार स्थापित होने में सिर्फ कुछ ही समये बाकी है क्योंकि 90 प्रतिशत वोटों की गिनती पूर्ण रूप से हो चुकी है और इससे यह कयास लगाए जा रहा है कि नेतन्याहू का पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है।
लिकुड पार्टी को मिले इतने प्रतिशत वोट
सूत्रों के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 88.6 प्रतिशत वोटों की गिनती में तकरीबन 32 मिले है और येश अतीत को 24 , आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को 12, शास को 11 सीटें प्राप्त हुई है। दरअसल, इजराइल में शुरू से ही गठबंधन की सरकार बनती नजर आई है। क्योंकि यहां छोटे-छोटे दल मिलकर एक नई सरकार का निर्माण करते है और कुछ ही महीनों में सत्ताधारी सरकार के एक भी मंत्री के इस्तीफा देने के बाद सरकार अल्पमत में आ जाती है।