आईएसआईएस को एक के बाद एक करारी शिकस्त देकर उससे निपट रहे हैं : ट्रंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईएसआईएस को एक के बाद एक करारी शिकस्त देकर उससे निपट रहे हैं : ट्रंप

NULL

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने आईएसआईएस से निपटने के लिए उसे एक के बाद करारी शिकस्त दी है। इस साल की शुरुआत में सरूदी अरब में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने 50 से ज्यादा अरब और मुस्लिम राष्ट्रों के नेताओं के साथ आतंकवादियों को मात देने संबंधी रणनीति पर चर्चा की है। इसके तहत आतंकवादियों का संरक्षण, विथपोषण और वैचारिक समर्थन छीनकर उन्हें खत्म करने की बात कही गयी है।

ट्रंप ने कल राष्ट्र के नाम टीवी पर दिए गए अपने एक संदेश में कहा, मैंने नेताओं से अपील की थी कि वह आंतकवादियों और चरमपंथियों को अपने समाज से बाहर करें। उस वक्त से अब तक, हम इस्लामिक स्टेट को एक के बाद एक करारी शिकस्त देकर उससे निपट पाएं हैं।
उन्होंने कहा कि वह जब से सथा में आए हैं तब से अमेरिका को बढ़ते खतरों की एक पूरी श्रृंखला का सामना करना पड़ है।

राष्ट्रपति ने कहा, इन खतरों में धूर्त देशों द्वारा खतरनाक हथियारों को प्राप्त करने की कोशिश करना, अमेरिकी प्रभाव को विदेशी ताकतों द्वारा चुनौती मिलना, घातक समूह आईएसआईएस का विस्तार और कई वषो’ से चली आ रही अनुचित व्यापार परंपरा है जिसने खतरनाक ढंग से हमारे उत्पादन आधार को कमजोर किया है और लाखों लाख मध्यम-स्तरीय नौकरियों को खत्म कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।