ईरान पर हमले के लिए अपने क्षेत्र के इस्तेमाल की अमेरिका को अनुमति नहीं देगा इराक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईरान पर हमले के लिए अपने क्षेत्र के इस्तेमाल की अमेरिका को अनुमति नहीं देगा इराक

सालिह ने कहा कि अमेरिका ने देश में स्थित अमेरिकी सैनिकों को ईरान पर नजर रखने के लिए

इराक ने कहा है कि वह अमेरिका को ईरान के खिलाफ हमले के लिए अपनी जमीन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। राष्ट्रपति बरहम सालिह ने कहा,‘‘हम ईरान सहित किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ हमले के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। यह निर्णय इराक और अमेरिका के बीच हुई संधि का हिस्सा नहीं है।” 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वर्ष फरवरी में एक कार्यक्रम में कहा था कि अमेरिका, ईरान पर निगरानी के लिये इराक में अपने सैनिकों की मौजूदगी बनाये हुए है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद इराकी संसद के उपभापति हसन काबी ने कहा था कि संसद अमेरिका के साथ हुए सुरक्षा समझौते को समाप्त करने के लिए विधेयक लाने पर विचार कर रही है जिससे देश से सभी विदेशी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ होगा।
 सालिह ने कहा कि अमेरिका ने देश में स्थित अमेरिकी सैनिकों को ईरान पर नजर रखने के लिए इराक की सरकार से अनुमति का आग्रह नहीं किया है। अमेरिका ने इराक में वर्ष 2000 में सैन्य अभियान के लिये हजारों सैनिकों को भेजा था। इराक के साथ हुये समझौते के तहत अमेरिका ने वहां से 2011 में अपने सैनिकों वापस बुला लिया था। 
इसके तीन वर्ष बाद इराकी सेना की इस्लामिक आतंकवादी समूहों से चल रही लड़ाई में मदद के लिये अमेरिका ने अपने सैनिकों को भेजा था। लगभग पांच हजार अमेरिकी सैनिक वर्ष 2018 तक इराक में थे। पिछले सप्ताह ईरान के सुरक्षाबलो ने देश के हर्मुज तटीय क्षेत्र में अमेरिका के एक ड्रोन विमान को मार गिराया था। 
इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि ईरान जवाबी हमले के लिये तैयार रहे। अमेरिका ने ईरान पर हवाई हमले का आदेश दे दिया था जिसे अंतिम समय में वापस लिया गया। ईरान और छह शक्तियों के बीच 2015 में हुये परमाणु समझौते से पिछले वर्ष अमेरिका के हटने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता गया जो अब चरम पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।