ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के राष्ट्पति हसन रूहानी ने कहा की परमाणु रिएक्टर की नई सिरे से शुरुआत करेगा और ऐसे हालात बनाएंगा की जिसमे प्लूटोनियम का उत्पादन संभव हो सकेगा रूहानी ने कहा कि हम रविवार को यूरेनियम संवर्धन सीमा पार कर जायेंगे। और हसन रूहानी ने बुधवार को सभी शामिल देशो को यह चेतावनी दी कि अगर परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देश, यदि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं तो वह हरगिस ऐसी कोशिश जरूर करेगा।
रूहानी ने ईरान के एक सरकारी टेलीविजन को इंटरव्यू देते हुए कहा की हम जुलाई के पहले रविवार से अराक परमाणु रिएक्टर के मामले में उस पुराने परिवेश में लौट जाएंगे, जिसे अन्य देश खतरनाक मानते हैं। और इसके बाद हम प्लूटोनियम का उत्पादन संभव कर पाएंगे। ” सोमवार को ईरान ने यह घोषणा की थी कि वह 300 किलोग्राम की संवर्धित यूरेनियम की सीमा पार कर चुका है और एक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इसकी पुष्टि भी की थी।
ईरान के परमाणु समझौते की सीमा लांघने पर ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा की , ईरान ‘आग’ के साथ खेल रहा है जो ईरान के लिए हानिकारक सिद्ध होगा।
रविवार को ईरान तोड़ेगा यूरेनियम की रेखा
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि रविवार को हमारा यूरेनियम संवर्धन स्तर 3.67 फीसदी नहीं रह जाएगा बल्कि ईरान इस प्रतिबद्धता को दरकिनार कर देगा और इस पर अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर वह परमाणु कार्यक्रम के लिए संवर्धित यूरेनियम की तय सीमा पार करता है तो उसे खासी परेशानी हो सकती है।
परमाणु संधि के बारे में
वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले खुदके परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जतायी थी।
ईरान के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने बताया की हमारे पास,
ईरानी सेना के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने बुधवार को चेतावनी दी कि देश के पास ‘गुप्त हथियार’ हैं, जिससे हम किसी भी स्थिति से निपट सकते हैः। उनका यह बयान इजरायल के विदेश मंत्री के बयान के आधार पर आया है। उन्होंने कहा था कि फारस की खाड़ी में किसी भी देश की सैन्य वृद्धि से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति बढ़ रही है। ईरानी सेना के डिफेंस बेस ब्रिगेड के एक कमांडर-जनरल अलिर्जा सबाही फार्ड के हवाले से ये बताया गया है कि हमारे गुप्त हथियारों ने 200 मील दूर (ईरानी सीमाओं से) हॉर्मुज में गंदी दुश्मन को रोका है। ईरान ने बुधवार को तेहरान में एक मंच से यह संदेश जारी किया ।