ईरान ने सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले के संबंध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री का दावा किया खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईरान ने सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले के संबंध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री का दावा किया खारिज

ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस दावे की आलोचना की है जिसमें सऊदी

ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस दावे की आलोचना की है जिसमें सऊदी अरब के अरामको के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया है। 
सूत्रों के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा, “ईरान के खिलाफ इस तरह के बेकार प्रयास करने के बजाय, बेहतर होगा कि ब्रिटिश सरकार सऊदी अरब को घातक हथियारों की बिक्री को रोके जिसका इस्तेमाल यमन के लोगों के खिलाफ किया जा रहा है।” 
जॉनसन ने रविवार को कहा था कि ब्रिटेन को इस बात की काफी संभावना लगती है कि अरामको हमलों के लिए ईरान वास्तव में जिम्मेदार है। ईरान ने अरोपों को सिरे से नकार दिया है, जो अमेरिका और सऊदी अधिकारियों ने भी लगाए है। हालांकि, यमन के हौती विद्रोहियों ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।