Iran News: ईरान ने 'मोसाद जासूस' को किया गिरफ्तार, खुफिया एजेंसी की कर रहा था जासूसी, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Iran News: ईरान ने ‘मोसाद जासूस’ को किया गिरफ्तार, खुफिया एजेंसी की कर रहा था जासूसी, जानें मामला

ईरान ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत करमान में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोपी एक

ईरान में बुधवार को एक खुफिया एंजेसी ने इजराइल के एक व्यक्ति को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि ईरान ने दक्षिणी -पूर्वी प्रांत करमान में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप पर यह कदम उठााया गया। हालांकि, इस बात कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्ण रूप से साझा की है।   
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक  मंगलवार को करमान(Kerman) के अभियोजक जनरल इब्राहिम हमीदी( Ibrahim Hamidi) के हवाले से कहा कि प्रांत में तोड़फोड़ और सुरक्षा से समझौता करने के इरादे से आए व्यक्ति को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया बलों ने गिरफ्तार कर लिया।
Iran arrests Mossad spy-m.khaskhabar.com
वहीं, उन्होंने कहा कि ‘जासूस’ की पहचान की गई। उसे देश के सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तकनीकी और खुफिया उपायों के साथ छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमीदी( Ibrahim Hamidi) ने उल्लेख किया कि व्यक्ति एक व्यवसायी की आड़ में प्रांत में गतिविधियों को पूर्णत अंजाम दे रहा था। जिससे की  उसने विभिन्न देशों में कई यात्राएं कीं औऱ उसका उद्देश्य ईरान में तोड़फोड़ की गतिविधियों के लिए खुफिया जानकारी और प्रशिक्षणों को पूर्ण रूप से साझा करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।