International News: ताइवान ने कहा- चीन और रूस वैश्विक व्यवस्था के लिए खतरा बन रहे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International News: ताइवान ने कहा- चीन और रूस वैश्विक व्यवस्था के लिए खतरा बन रहे

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने शुक्रवार को औपचारिक तौर से कहा कि बीजिंग के द्वारा ताइवान

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने शुक्रवार को औपचारिक तौर से कहा कि बीजिंग के द्वारा  ताइवान के पास बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास करने और यूक्रेन पर मॉस्को के हमले के जरिये चीन और रूस “वैश्विक व्यवस्था को बिगाड़ना और खतरे में डालना चाहते हैं।” 
पेलोसी की इस यात्रा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 
राष्ट्रपति साई इंग वेन ने अमेरिका की सीनेटर मार्शा ब्लैकबर्न के साथ ताइपे में हुई एक बैठक के दौरान यह बात कही। अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की इस महीने हुई यात्रा के बाद ब्लैकबर्न की यह दूसरी ताइवान यात्रा है। पेलोसी की इस यात्रा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चीन ने ताइवान द्वीप के पास सैन्य अभ्यास किया जिसमें कई मिसाइलें दागी गई और दर्जनों युद्धपोत तथा युद्धक विमानों ने हिस्सा लिया। चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और जरूरत पड़ने पर सैन्य बल से उस पर नियंत्रण करने की इच्छा रखता है।
चीन की आंखों में चुभती हैं साई इंग वेन, हांगकांग की आजादी की समर्थक, भारत  से है गहरा लगाव | taiwan president tsai ing-wen: Sai Ing Wen stings in the  eyes of
साई ने कहा, “इन घटनाक्रमों से पता चलता है कि….. 
बीजिंग ने रूस के साथ अपना गठजोड़ को भी मजबूत किया है और यूक्रेन पर उसके हमले का मौन समर्थन भी किया है। साई ने कहा, “इन घटनाक्रमों से पता चलता है कि किस तरह निरंकुश शासन वाले देश विश्व व्यवस्था के लिए खतरा बन गए हैं।”
अमेरिका के टेनेसी से रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर ब्लैकबर्न ने दोनों सरकारों के बीच साझा मूल्यों को दोहराया और कहा कि वह ताइवान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में समर्थन करने के लिए काम करना जारी रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।