भारत-चीन ताकत दिखाने के बजाय , बातचीत से निकालें रास्ता : अमेरिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-चीन ताकत दिखाने के बजाय , बातचीत से निकालें रास्ता : अमेरिका

NULL

भारत चीन सीमा पर तनातनी बनी हुई है जहां डोकलाम का मुद्दा गरमाता जा रहा है । आपको बता दे कि डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत और चीन की सेना के बीच विवाद अभी जारी है । वही आज अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन चाहता है कि भारत और चीन सीधी वार्ता करके इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें।

pentagon washington

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा कि सीमा पर तनाव खत्म करने के लिए डायरेक्ट डायलॉग को हम बढ़ावा देते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इसमें कोई जबरदस्ती नहीं है।

brics

अमेरिका की ओर से ये सुझाव उस वक्त सामने आया है जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले महीने होने वाली ब्रिक्स मीटिंग के लिए चीन जाएंगे। सूत्रों की माने तो डोभाल चीन से सीमा विवाद पर बातचीत कर सकते हैं।

NSA Ajit Doval

वही अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी पिछले सप्ताह इसी तरह के बयान दिए थे। पेंटागन ने यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पिछले कुछ सालों से चीन के लगभग सभी पड़ोसी देश चीन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह सीमा विवादों के समाधान के लिए बल प्रयोग करने की रणनीति अपना रहा है।

india chine fight

आपको बता दे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस महीने के अंत में ब्रिक्स की बैठक में भाग लेने के लिए बीजिंग जाएंगे। इस यात्रा के दौरान डोभाल इस मामले पर चीनी समकक्ष के साथ संभवत: बातचीत करेंगे। पेंटागन ने इस मामले में किसी का पक्ष लेने से इनकार कर दिया । लेकिन ये तनाव खत्म होना जरूरी है। रोस से ये पूछा गया कि वे दोनों देशों के बीच उठे इन हालातों पर चिंतित हैं। तो उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सरकारों को आपस में बात करने पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।