इंडोनेशिया के भूकंप और सुनामी प्रभावित क्षेत्र से 5 हजार लोग लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडोनेशिया के भूकंप और सुनामी प्रभावित क्षेत्र से 5 हजार लोग लापता

इंडोनेशिया के पालू शहर में भूकंप और सूनामी के बाद लापता लोगों की संख्या पांच हजार तक पहुंच

इंडोनेशिया के पालू शहर में भूकंप और सूनामी के बाद लापता लोगों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गई। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि इससे संकेत मिलता है कि आपदा में मरने वालों की बहुत ज्यादा हो सकती है। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा कि 28 सितंबर को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और फिर सूनामी के बाद से अबतक 1,763 शव बरामद किए जा चुके हैं।

बुरी तरह से प्रभावित पालू के दो इलाकों — पेतोबो और बालारोआ — में जमीन में हजारों लोगों के दफन होने का अंदेशा है। वहां पूरी की पूरी बस्ती ही जमीन में समा गई है। एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बालारोआ और पेतोबो के (ग्राम) प्रमुखों की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम पांच हजार लोग लापता हैं।’’

ब्रेट कैवनॉग बने अमेरिका के नए चीफ जस्टिस, यौन उत्पीड़न का लग चुका है आरोप

उन्होंने कहा कि फिर भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं और आंकड़े जुटा रहे हैं। भूस्खलन में फंसे लोगों की सटीक संख्या पता लगाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों का पता लगाने का अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा और उसके बाद उन्हें लापता, संभवत: मृत के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

अधिकारियों ने शुरू में करीब एक हजार लोगों के दफन होने का अनुमान जताया था। पेतोबो शक्तिशाली ज़लज़ले में पूरी तरह से नष्ट हो गया है जबकि सूनामी ने पालू को तबाह कर दिया।

इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद सयौगी ने रविवार को एएफपी से कहा कि यह 10वां दिन है। जमीन में से किसी को जिंदा निकालना अब एक चमत्कार ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।