मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची में लैंड हुआ इंडिगो का प्लेन, व्यक्ति की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची में लैंड हुआ इंडिगो का प्लेन, व्यक्ति की हुई मौत

67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री हबीब उर रहमान के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद लखनऊ जाने वाली

मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार सुबह कराची एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फ्लाइट में सवार पर एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, हालांकि बाद में यात्री की मृत्यु हो गई। 
पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री हबीब उर रहमान के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई1412 के कैप्टन को इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई। अधिकारी ने कहा, “दुर्भाग्य से यात्री की फ्लाइट में मृत्यु हो गई, जबकि भारतीय विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी गई थी।”
इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और एयरपोर्ट मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘‘इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।’’ 
एयरलाइन ने कहा कि उड़ान शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका रूट डाइवर्ट कर उसे कराची ले जाया गया। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि जैसे ही फ्लाइट सुबह चार बजे ईरान के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध प्राप्त हुआ। 
उन्होंने कहा, “कप्तान ने हवाई नियंत्रण टॉवर से संपर्क किया और अनुरोध किया कि फ्लाइट को मानवीय आधार पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी जाए।” उन्होंने कहा कि अनुमति दे दी गई और विमान लगभग सुबह पांच बजे कराची एयरपोर्ट पर उतरा। 
अधिकारी ने कहा कि जब तक यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम विमान में गई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा, “सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए सुबह 8.36 बजे उड़ान भरने की अनुमति दी गई।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।